गरीब कल्याण रोजगार अभियान
कोरोना काल में लाखो प्रवासी घर आये परन्तु भारत आने पर वे लोग बेरोजगार हो गए जिससे उनका घर चलाना भी मुश्किल हो गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इन प्रवासी भाइयो के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 जून 2020 को की जाएगी।
Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan |
इस योजना के तहत प्रवासियों को 25 तरह के कार्य दिए जायेगे वो भी उनकी कौशल क्षमता के आधार पर। इस योजना से राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों का फायदा मिलेगा। इस योजना में राजस्थान के 22 जिले शामिल है। यदि देश के सन्दर्भ में बात करे तो देश के कुल 116 जिलों को इसमें शामिल किया गया है।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीता रमन ने बताया की 150 दिन का ये अभियान मिशन मोड़ पर चलाया जायेगा। 50 हजार करोड़ रूपये के फंड से प्रवासी श्रमिको को रोजगार देने के लिए विभिन्न तरह के 25 तरह के कार्यो को इस योजना में शामिल किया गया है।
कार्य - सामुदायिक सेनिटेशन काम्प्लेक्स, ग्राम पंचायत भवन, रेलवे, राष्ट्रीय राज मार्ग, जल सरक्षण और वाटर हार्वेस्टिंग, कूओ का निर्माण , हॉर्टिकल्चर, आँगन वाड़ी भवन, ग्रामीण आवास - सड़के , श्याम प्रसाद मिशन , खेतो में तलाई, भारत नेट का ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम, जल जीवन मिशन, पीएम गंगा ऊर्जा प्रोजेक्ट, केवीके से प्रशिक्षण , जिला खनिज फंड से, अपषित प्रबंधन का कार्य , कटेल शेड्स , बकरी के लिए शेड्स, पोल्ट्री शेड्स, व वर्मीकम्पोस्ट।
राजस्थान के शामिल जिले - पाली, उदयपुर, जालौर, नागौर, सिरोही, डूंगरपुर, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, चित्तौरगढ़, अलवर, करौली, बीकानेर, जोधपुर,भीलवाड़ा, भरतपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू , जयपुर।
राजस्थान के सामान्य ज्ञान में अन्य टॉपिक पढ़े -
aadhaar card update | SSUP
ReplyDeleteLatest Sarkari Yojana updates on hindiyojana.in. सरकारी योजना सम्बंधित तमाम ताज़ा जानकारी के लिए हिंदी योजना पोर्टल से जुड़े रहिये | New Government Schemes 🔥 2021 Updates Indian Government Schemes
ReplyDeleteThis unique looks utterly perfect. Every one of plain and simple records is prepared through the help of a great number for working experience handy experience. I will be happy it all for a second time considerably.Best Web Designing Company in Kanpur
ReplyDelete